ads

जल्द ही वेबसाइट में फोटो लगाने का कार्य चालू किया जायेगा

क्षत्रिय घांची समाज के लिए मोबाइल ऐप का निर्माण

📢 *क्षत्रिय घांची समाज के सभी ग्रुप के सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण सूचना:*

✨ *घांची समाज ऐप* ✨
समाज के लिए मोबाइल ऐप बन रही है पिछले 6 महीने से ऐप का कार्य चल रहा है अभी ऐप में हर क्षेत्र से एडमिन बना रहा है जिसको एडमिन बनना है फॉर्म भर सकते है और फॉर्म भरने से पहले एक वेबसाइट में जाकर नियम और शर्ते पढ़ लेना उसके बाद फॉर्म भरे | 

📌 *ऐप का उद्देश्य:*• पूरे भारत में हमारे समाज के लोग कहाँ रहते हैं और कौन-कौन से व्यवसाय करते हैं,और भी बहुत कुछ इसकी पूरी जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी। यह जानकारी हमारे समाज के बीच संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगी।

📌*एडमिन बनने का अवसर:*
ऐप को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर क्षेत्र से एडमिन नियुक्त किए जा रहे हैं।
*एडमिन का काम:*
• _अपने क्षेत्र से आने वाली हर एक रिक्वेस्ट को पहचानकर सत्यापित करना।_
• _यह सुनिश्चित करना कि कोई दूसरी समाज का व्यक्ति ऐप में न जुड़े।_

👉 एडमिन बनने के लिए फॉर्म भरें और समाजहित में अपनी भागीदारी दें:
फॉर्म और नियम पढ़ने के लिए क्लिक करें
वेबसाइट लिंक: https://apnasamaj.wixsite.com/ghanchisamaj

✍️ यह ऐप जल्द ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।
आइए, मिलकर इस पहल को सफल बनाएं और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।
धन्यवाद,

✍️ क्षत्रिय घांची समाज टीम

समाज के लिए एप्लीकेशन बन रही है

प्रिय समाज के सदस्यों,
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे समाज के प्रगति और आपसी संचार को और भी मजबूत बनाने के लिए, एक नई मोबाइल एप्लिकेशन विकसित की जा रही है। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य हमारे समाज के सदस्यों के बीच संवाद को सरल और सुगम बनाना है। हालांकि, इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 6 महीने का समय लगेगा। आइए जानते हैं कि इस एप्लिकेशन में क्या-क्या खासियतें होंगी और यह कैसे आपके जीवन को और भी बेहतर बनाएगी।

हमारी टीम इस एप्लिकेशन को छह महीने में तैयार करने की पूरी कोशिश करेगी। विकास के विभिन्न चरणों में हम आपके साथ प्रगति की जानकारी साझा करते रहेंगे।

हमारी नई मोबाइल एप्लिकेशन हमारे समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए तैयार की जा रही है। यह एप्लिकेशन हमारे समाज के सदस्यों के बीच संवाद को सुगम बनाने और उन्हें एक दूसरे के करीब लाने का प्रयास है। हम आशा करते हैं कि आप सभी इस एप्लिकेशन का भरपूर उपयोग करेंगे और हमारे समाज को और भी मजबूत और संगठित बनाएंगे।
धन्यवाद,

समाज में पत्रिका को लेकर महत्वपूर्ण बाते

छात्रावास निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संबंधित जानकारी

 सादर निमंत्रण🌻

घांची समाज विकास संस्थान (छात्रावास)धवला रोड जालोर जिला जालोर में दिनांक 26 फरवरी 2023 रविवार सुबह 10 बजे मीटिंग आयोजित होगी।

छात्रावास निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संबंधित जानकारी ,सुझाव और विचार विमर्श करने हेतु घांची समाज के समस्त  सम्मानित पंच गण, समाजसेवी सक्रिय बन्धुगण,व्यापारी बंधु,कर्मचारी बंधु, सभी इस मीटिंग में पधार कर समाज के भव्य छात्रावास निर्माण में अपना अमूल्य समय निकाल कर तन, मन, धन से सहयोग करावे।

छात्रावास निर्माण कार्य समाज सेवी श्री हनुमाना राम जी भाटी बावड़ी और श्री हकाराम जी भाटी सियाणा के  दिशा निर्देशन में मीटिंग आयोजित होगी। इस मीटिंग में जालोर जिले की सभी तहसील और सभी पंचायत समिति जिसमे,आहोर,जालोर,भाद्राजून,सायला,भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर,चितलवाना , जसवंतपुरा सभी क्षेत्रों के  समस्त समाज बंधु सादर आमंत्रित है। इस मीटिंग में भोजन प्रसाद श्रीमान जसराज जी धुकाजी राठौड़ उम्मेदाबाद /चेन्नई की तरफ से व्यवस्था भी की गई है। 

अत : सभी से निवेदन है कि आप सभी सुबह 10 बजे समय पर पधार कर सहयोग करे।🙏🙏 

  संयोजक 

श्री हनुमाना राम भाटी

बावड़ी

अध्यक्ष 

श्री हकाराम भाटी सियाणा

घांची समाज विकास संस्थान ( छात्रावास) धवला रोड जालोर

जिला जालोर

Page 1 of 55123...55Next »Last