ads
क्षत्रिय घांची समाज के लिए मोबाइल ऐप का निर्माण
समाज के लिए एप्लीकेशन बन रही है
छात्रावास निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संबंधित जानकारी
सादर निमंत्रण🌻
घांची समाज विकास संस्थान (छात्रावास)धवला रोड जालोर जिला जालोर में दिनांक 26 फरवरी 2023 रविवार सुबह 10 बजे मीटिंग आयोजित होगी।
छात्रावास निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संबंधित जानकारी ,सुझाव और विचार विमर्श करने हेतु घांची समाज के समस्त सम्मानित पंच गण, समाजसेवी सक्रिय बन्धुगण,व्यापारी बंधु,कर्मचारी बंधु, सभी इस मीटिंग में पधार कर समाज के भव्य छात्रावास निर्माण में अपना अमूल्य समय निकाल कर तन, मन, धन से सहयोग करावे।
छात्रावास निर्माण कार्य समाज सेवी श्री हनुमाना राम जी भाटी बावड़ी और श्री हकाराम जी भाटी सियाणा के दिशा निर्देशन में मीटिंग आयोजित होगी। इस मीटिंग में जालोर जिले की सभी तहसील और सभी पंचायत समिति जिसमे,आहोर,जालोर,भाद्राजून,सायला,भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर,चितलवाना , जसवंतपुरा सभी क्षेत्रों के समस्त समाज बंधु सादर आमंत्रित है। इस मीटिंग में भोजन प्रसाद श्रीमान जसराज जी धुकाजी राठौड़ उम्मेदाबाद /चेन्नई की तरफ से व्यवस्था भी की गई है।
अत : सभी से निवेदन है कि आप सभी सुबह 10 बजे समय पर पधार कर सहयोग करे।🙏🙏
संयोजक
श्री हनुमाना राम भाटी
बावड़ी
अध्यक्ष
श्री हकाराम भाटी सियाणा
घांची समाज विकास संस्थान ( छात्रावास) धवला रोड जालोर
जिला जालोर